ताजा खबरे
IMG 20220805 172930 1 तूफान का असर, तेज बारिश के आसार, अपील जारी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार यागी तूफान का असर उत्तर भारत के कई हिस्सों में रहेगा। अगले 2-3 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 14 से 17 सितंबर तक निचले इलाकों में जहां जलभराव की समस्या गंभीर हो सकती है यह मौसम संबंधी स्थिति सीधे यागी तूफान से जुड़ी हुई है, जिसके कारण यह क्षेत्र इतनी भारी बारिश का सामना कर रहा है।

विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी जा रही है.मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर बनाए रखने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।


Share This News