ताजा खबरे
IMG 20240904 WA0402 scaled मेला मार्ग पर प्रशासनिक अमला, जातरुओं के बैग टीशर्ट और वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रामदेवरा मेले के मद्देनजर बीकानेर से कोलायत तक पैदल श्रद्धालुओं के मार्ग की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने श्रद्धालुओं के बैग, टी शर्ट तथा मार्ग में खड़े वाहनों के रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मार्ग में सभी व्यवस्थाएं माकूल हों। मेडिकल की टीमें राउंड द क्लॉक तैनात रहें। सेवा दलों के टेंट हाईवे से दूर लगवाए जाए।

कोलायत सरोवर में पानी के बढ़े स्तर के मद्देनजर सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सरोवर के आसपास चारों तरफ एसडीआरएफ के जवान तैनात रहें। कोई भी तालाब के आसपास नहीं जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।


पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि मेले के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिए। इसके अतिरिक्त पैदल जातरुओं की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं माकूल रहें। उन्होंने ट्रैफिक रूट तथा पैदल श्रद्धालुओं के मार्ग की जानकारी भी ली।


Share This News