



Thar पोस्ट न्यूज। टीम ऑवर फॉर नेशन ने रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार २ पर बने पार्किंग एरिया में सफ़ाई अभियान चलाया।


पार्किंग की किनारों पर बनी दिवारो के साथ से कचरा एवं झाड़ आदि को हटाया गया. बीकानेर रेल मंडल प्रबंधक श्री आशीष कुमार अपनी पत्नी सहित सफ़ाई अभियान में शामिल हुए. मौक़े पर ही अन्य अधिकारियों को बुला कर स्वच्छता के निर्देश भी दिये।
आज के स्वच्छता अभियान में DRM श्री आशीष कुमार उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति सहित CA सुधीश् शर्मा, CA वसीम राजा, सुशील कुमार यादव, मानक व्यास, डॉ विशाल मलिक, डॉ फारूक, डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ वृजेंद्र त्रिपाठी,वंदना शर्मा, शनिला ख़ान, रामहंस मीना, भवानी सिंह राजपुरोहित,अरुण चम, शक्ति सिंह सेरुना,जय वीर, गुरमोहन सेठी , ओम प्रकाश सहित रेल विभाग के लोग थे.
महाराजा गंगासिँह विश्वविद्यालय में श्रमदान
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर क़े अतिथि गृह क़े पार्क बीकानेर सेवा योजना द्वारा श्रमशक्ति क़े माध्यम से संघन श्रमदान किया गया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि वर्षाजनित अनेक घास, झाड़िया की सफाई की गई और संस्था द्वारा लगाये गये पूर्व में पौधों की सिंचाई की गई साथ ही इस परिसर और आस पास पूर्व में बीकानेर सेवा योजना द्वारा परिंदो क़े लिये रखे गये।
पालसियों की सफाई करके स्वच्छ जल से भरे गये l योजना क़े महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया पार्क में वर्षा से उतपन्न घास, झाड़ियों की श्रमदान से पूर्व की स्थिति और बाद की सफाई से स्थिति आप छायाचित्र में देखे ।
इस अवसर पर योजना क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा और रामकुमार ओझा ने बीकानेर को स्वच्छ और हराभरा बनाने हेतु बीकानेर सेवा योजना क़े साथ श्रमदान में सहयोग करने की अपील की ।आज क़े इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा त्रिलोक बिस्सा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, रामकुमार ओझा, रामलाल पवार, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, रवि व्यास, रूद्र व्यास, सोहनलाल का सहयोग रहा ।

