Thar पोस्ट न्यूज़। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी आज जोधपुर में है। राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर पहुंच रहे हैं। पीएम की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट के आसपास 2500 जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री जोधपुर में रहेंगे।
जोधपुर पुलिस के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में प्रदेश भर के आए हुए पुलिस अधिकारी और जवानों की जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बैठक लेकर उन्हें वीआईपी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की। करीब ढाई हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी जोधपुर में तैनात किए गए हैं, जो प्रधानमंत्री की यात्रा और अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।