Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।प्राचार्य डॉ. सोनी आग्रह पर बेंगलुरु के नारायण हरदयाल अस्पताल ने दी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के प्रयासो से शैक्षणिक सत्र 2024-2025 मे कॉलेज से एमबीबीएस तथा नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे कुल 120 (60+60) विद्यार्थियों को बेंगलुरु के नारायण हरदयाल अस्पताल के सीएसआर फण्ड से विद्यार्थियों को 30,000 रूपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जा रही है।
बीकानेर जिले के ही अंकित श्रीमाली जो बेंगलुरु के नारायण हरदयाल अस्पताल का सीएसआर विभाग का काम देखते है. श्रीमाली ने बताया की इस स्कॉलरशिप के दौरान किसी भी प्रकार की योजनाओं से वंचित रहे जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहयोग किया जायेगा.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने नारायण हरदयाल की टीम के इस कदम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया.