Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में आज बीकानेर समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग केंद्र ने आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर बीकानेर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
इसकी वजह बताते हुए जयपुर मौसम विभाग ने बताया कि आज कम दबाव का एक क्षेत्र कर्नाटक और गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र उत्तर बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है. मानसून की ट्रफ लाइन आज भी श्रीगंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. इससे जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश की भी प्रबल संभावना है।