ताजा खबरे
अध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर मेंहनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी के लिए की जासूसीपर्यटन : तलवारों व कांच के टुकडों पर होता यह नृत्य!प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल का निरीक्षणबीकानेर : ग्रीष्म उत्सव हुनर 2 होगा 28-29 मई कोअंक ज्योतिष: झुकना पसंद नहीं करते मूल्यांक 3 के व्यक्ति
IMG 20200824 WA0087 1 आज यहाँ हुआ छिड़काव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज कोरोना की रोकथाम के लिए विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज फिर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव इन क्षेत्रों में किया गया । परकोटे के भीतर कोरोना संक्रमितों की सख्या में हर रोज हो रही बढ़ोतरी को देखते हुवे आज पुनः हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस माह शहर के परकोटे में कोरोना संक्रमितों के विस्फोट को देखते हुवे प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित के आदेश पर आज पुनः हाइपो क्लोराइड का छिड़काव रघुनाथसर कुआँ,एम एम स्कूल के पास,नत्थनिया सराय में किया गया । इस कार्य मे जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास के अतिरिक्त भूपेन्द्र चौधरी,पवन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार व्यास दीप कुमार व्यास का सहयोग रहा । विप्र युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि कोरोना महामारी से आम नागरिकों को बचाने हेतु विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की सेवा जारी रहेगी ।


Share This News