Thar पोस्ट न्यून। हालांकि बीकानेर शहर में बंद शांतिपूर्ण रहा। लेकिन बज्जू में दुकान बंद करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने मिलकर अशोक कुमार नामक युवक पर हमला बोल दिया। उसके सिर में चोट लगी, जिससे खून आने लगा। दुकान खोलने से नाराज आंदोलनकारी अशोक कुमार से उलझ गए और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद बज्जू के व्यापारियों में आक्रोश है।
बज्जू पुलिस के अनुसार भीम आर्मी संभाग स्तरीय प्रभारी कैलाश चंदेल के नेतृत्व में करीब 1 बजे रैली के रूप में 200-250 लोगों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो कृषि उपज मंडी से सामने से प्रारंभ हुआ।एसडीएम कार्यालय जाते समय बज्जू के बाजार में रैली में जा रहे कुछ लोगों ने दुकान खोलने की बात को लेकर दुकानदार अशोक कुमार निवासी बज्जू के साथ मारपीट की। घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश कर अलग किया गया।
बज्जू पुलिस द्वारा पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार की रिपोर्ट पर प्रदर्शनकारी कैलाश चंदेल बरसलपुर, कालूराम मेघवाल गोगड़ियावाला, गणपतराम पुत्र कानाराम,सुरजाराम पुत्र कानाराम मेघवाल फूलासर,चेतराम मेघवाल रणजीतपुरा, विकास मेघवाल मिठड़िया, किसन पुत्र पूराराम,देवाराम पुत्र अखाराम मेघवाल निवासी बज्जू,मनमोहन सोलंकी बज्जू तेजपुरा,और राजूराम मेघवाल सरपंच छोटा फूलासर सहित अन्य 60 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच प्रेमसिंह कों सोंपी गई है।