Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान जनसंपर्क विभाग व पत्रकारिता जगत के लोकप्रिय व्यक्तित्व 68 वर्षीय दिनेश चंद्र सक्सेना का आज असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य आशावादी, सूचना जनसम्पर्क के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य पीआरओ भाग्यश्री गोदारा, विकास हर्ष, पत्रकार अशोक माथुर, लूणकरण छाजेड़, केके गौड़, नवीन शर्मा, हनुमान चारण, हेम शर्मा, संतोष जैन, जितेंद्र व्यास, प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, लक्ष्मण राघव, श्याम मारू, बीजी बिस्सा, जयनारायण बिस्सा, अनुराग हर्ष, रवि विश्नोई, अपर्नेश गोस्वामी, हरीश बी शर्मा, नीरज जोशी, अरविंद व्यास, धीरेंद्र आचार्य, धीरज जोशी, मनीष पारिक, राजेश सक्सेना राजेन्द्र सेन, रमेश जोशी, राजेन्द्र भार्गव, शिवकुमार सोनी, फिरोज़, खुशाल सिंह, केके सिंह, एम ए पठान, अज़ीज़ भुट्टा, नासिर जैदी, आर सिरोही, प्रमोद आचार्य, रमजान मुग़ल, पन्नालाल नागल, मुकेश पुनिया, कमलकांत, बृजमोहन रामावत विक्रम जागरवाल, नोशाद, बबलू, राजेश छंगाणी, ज्ञान गोस्वामी, दिनेश गुप्ता, बृजमोहन आचार्य, कोशलेस गोश्वामी, सुरेश बोड़ा, नरेश मारु, हनुमानमल आर्य पर्यटन, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, कमल रंगा, मोहन थानवी, बुलाकी शर्मा आदि ने शोक जताया है। हाल ही में एक पूल पार्टी में वे शामिल हुए थे। सभी के साथ अपने अंदाज में हंसी मजाक की। अंत्येष्टि कल है।