Thar पोस्ट न्यूज। रक्तवीर जीवनदादाता सेवा समिति के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने रक्षाबंधन पर बीकानेर के पीबीएम ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है। रक्तवीर अब्दुल कलाम ने बताया कि छट्टासर गांव के रक्तवीर राजेश गोदारा ने 24 वर्ष कि उम्र में आज 15 वा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया । ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ प्रेम कुमार पड़िहार, रक्तवीर अब्दुल कलाम और श्रीचंद गोदारा ने हौसला अफजाई किया। रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टिम जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।