ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 54 गोदारा ने 15वीं बार किया रक्तदान Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240819 WA0499 गोदारा ने 15वीं बार किया रक्तदान Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूजरक्तवीर जीवनदादाता सेवा समिति के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने रक्षाबंधन पर बीकानेर के पीबीएम ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है। रक्तवीर अब्दुल कलाम ने बताया कि छट्टासर गांव के रक्तवीर राजेश गोदारा ने 24 वर्ष कि उम्र में आज 15 वा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया । ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ प्रेम कुमार पड़िहार, रक्तवीर अब्दुल कलाम और श्रीचंद गोदारा ने हौसला अफजाई किया। रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टिम जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।


Share This News