ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20240817 201558 scaled प्रतिभाओं को मिला पुष्करणा गौरव सम्मान **ऋषि पूजन और यज्ञोपवित पूजन 19 को Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240817 201648 प्रतिभाओं को मिला पुष्करणा गौरव सम्मान **ऋषि पूजन और यज्ञोपवित पूजन 19 को Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद (युवा प्रकोष्ठ) द्वारा पुष्करणा दिवस पर शिक्षा,खेल व अन्य उत्कृष्ट क्षेत्र की प्रतिभाओं पुष्करणा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। ओझा सत्संग भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर विधायक जेठानंद व्यास, आरएएस ज्योतिबाला व्यास, डॉ एस एन हर्ष, युवा उद्यमी कमल कल्ला, सहायक निदेशक अनिल व्यास, भाजपा नेता महेश व्यास, महेन्द्र व्यास सहित अनेक अतिथियों ने समारोह में समाज की इन विभूतियों को पुष्करणा गौरव सम्मान प्रदान किया। समारोह में दसवीं के 112, बारहवीं के 175, चिकित्सा के क्षेत्र में 17 यूजी स्तर पर 19,पीजी स्तर पर 11,खेल के क्षेत्र में 21,सीए बनने पर तीन,पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले 2 जनों को सम्‍मानित किया गया।

इस दौरान अतिथियों ने अपने उद्बोधन में युवा प्रतिभाओं को सामाजिक दायित्व के प्रति सक्रिय रहते हुए अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। विधायक व्यास ने कहा कि समाज की प्रतिभाएं हमेशा अग्रणीय होकर मानवीय चेतना एवं सामाजिक सरोकारों के लिए काम करती आई हैं। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, उन्हें आगे रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के नौजवानों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने होंगे। ऐसे समारोह इस पवित्र कार्य को करने के लिए आयोजक संस्था व आयोजन साधुवाद के पात्र हैं। कर्मचारी नेता महेश व्यास ने कहा कि ऐसे समारोह समाज में जाग्रति लाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाते हैं।

इस मौके पर डॉ बसंती हर्ष, डॉ राजेन्द्र पुरोहित, रामकुमार रंगा,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, डॉ गिरीराज हर्ष भी मंचस्थ रहकर प्रतिभाओं का सम्मान किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

श्रावणी उपक्रम, ऋषि पूजन और यज्ञोपवित पूजन 19 को। श्रावण मास में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बुलाकीदास बिन्नाणी परिवार की तरफ से 19 अगस्त को प्रातः 11 बजे श्रावणी उपक्रम, ऋषि पूजन और यज्ञोपवित पूजन का कार्यक्रम भागीरथ औझा के पुत्र पं. गिरिजाशंकर ओझा के सानिध्य में रखा गया है। जिसमें पूजन कार्यक्रम धरणीधर मंदिर परिसर और पूजन कार्य हर्षोलाव तालाब मंदिर परिसर में होगा। आयोजन समिति से जुड़े रामगोपाल बिन्नाणी, घनश्याम बिन्नाणी और प्रशांत बिन्नाणी ने बताया कि कोई भी जनेऊधारी कर्मकांडी इसमें भाग ले सकता है, जिसमें पंचपात्र, आसन और यज्ञोपवित स्वयं को लाने पड़ेंगे बाकि पूजा सामग्री सहित अन्य सामान कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेंगे।


Share This News