Tp न्यूज़। डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप, गिरधर गोपाल झंवर, सतीश गोयल, पंकज अग्रवाल, रवि पुरोहित, ओमप्रकाश नायक, दिनेश चौहान, कमल कल्ला व उद्यमी भंवरलाल चांडक ने नरेश मित्तल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति जयपुर के सदस्य चुने जाने पर प्रसन्नता जताई | मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में सम्पन्न हुए चुनाव में नरेश मित्तल को 22 व अर्जुनसर के प्रतिद्वंदी शिवरतन शर्मा को 5 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अर्जुनसर, धीरेरा, सूरतगढ़, गजनेर, घडसाना, रेवाड़ी, जालंधर, नई दिल्ली, सूडसर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, खाजूवाला इत्यादि जगहों के डीआरयूसीसी सदस्यों ने भाग लिया | सभी सदस्यों ने एक स्वर में बताया कि नरेश मित्तल पिछले कई वर्षों से इस समिति के सदस्य के रूप में बीकानेर संभाग की रेल सम्बन्धी समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत करवाते आए हैं | अनेकानेक सामाजिक व औद्योगिक संस्थाओं से जुड़े रहने के कारण वस्तुस्थिति व रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए इनके द्वारा सकारात्मक रूप से रेल सेवाओं में विस्तार हेतु उद्यमी व व्यापारी के साथ साथ आम नागरिकों की मांगों को भी उठाया जाता है | नरेश मित्तल ने बताया कि क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति जयपुर के सदस्य के रूप में काम करते हुए उनकी पहली प्राथमिकता बीकानेर में रेल के ड्राईपोर्ट लाने, बीकानेर रेल मंडल में विधुत लोको लगाकर गाड़ियों को चलाने हेतु लालगढ़ विद्युत रेल लोको का शेड खुलवाने, बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियां जैसे बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाड़ियों में AC 1 कोच लगवाने, रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ को शीघ्र शुरू करवाने आदि रेल यात्रियों की समस्याओं को हल करवाने की दिशा में कार्य करने की रहेगी।