ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20240817 WA0158 मां उष्ट्र वाहिनी का प्राकट्य दिवस मनाया Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240817 WA0160 मां उष्ट्र वाहिनी का प्राकट्य दिवस मनाया Bikaner Local News Portal राजस्थान
MLA jethanand vyas and others

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पुष्करणा समाज की कुलदेवी मां उष्ट्र वाहिनी का प्राकट्य दिवस शनिवार को पुष्करणा दिवस के रूप में मनाया गया। शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर में कुलदेवी की पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई।

श्रावण शुक्ल तेरस पुष्करणा दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह आज प्रात: राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से मुरलीधर व्यास रोड पर स्थित मां के मन्दिर में हुई महाआरती में विधायक जेठानंद व्यास, डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, अखिल भारतीय पुष्करणा युवा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोकुल जोशी, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा, उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा, महामंत्री सुभाष जोशी, पुष्टिकर सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, दिनेश चूरा, विजय आचार्य, मनमोहन पुरोहित,

वीरेंद्र किराडू, सुमनेश रंगा, मनोज व्यास, के पी बिस्सा, शिक्षक नेता रवि आचार्य, विप्र फाउडेशन के राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित,एड मदन गोपाल व्यास,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, पुष्टिकर यूथ विंग के जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, रमेश व्यास, एड अजय व्यास, तीरंदाजी के राष्ट्रीय कोच अनिल जोशी, पंडित शांति स्वरुप रंगा, रामकुमार पुरोहित,श्याम सुन्दर जोशी, यादेवन्द्र व्यास, आशीष आचार्य, अनिल आचार्य, गोपाल आचार्य, मुरली व्यास सहित पुष्करणा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अशोक बिस्सा एवं शांति स्वरूप के सानिध्य में मां उष्ट्र वाहिनी का पूजन कर श्रंृगार किया गया। तत्पश्चात मां को भोग लगाकर महाआरती की गई। उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर सभी उपस्थित पुष्करणा समाज के लोगों ने मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर में सत्संग भवन बनाने का प्रस्ताव नगर विधायक को प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओं ने एक स्वर में समाज की शैक्षिक एवं आर्थिक प्रगति करने एवं युवा वर्ग को आगे बढ़ाने में सहयोग का संकल्प लिया।


Share This News