Thar पोस्ट न्यूज। अमेरिका पर शेख हसीना ने आरोप लगाया है कि उनकी सरकार गिराने और तख्तापलट करने में अमेरिका है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का आरोप है कि अमेरिका उनसे सेंट मार्टिन आइलैंड के लिए सौदेबाजी कर रहा था. उन्होंने अमेरिका की डिमांड पूरी नहीं की, इसलिए उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रची गई. शेख हसीना जिस सेंट मार्टिन आइलैंड की बात कर रही हैं, वह बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में 3 किलोमीटर वर्ग क्षेत्रफल में फैला है और सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.। अमेरिका, बांग्लादेश से सेंट मार्टिन आइलैंड इसलिए चाहता था, ताकि हिंद महासागर में अपना प्रभुत्व स्थापित कर सके. वह सेंट मार्टिन आईलैंड पर अपना बेस बनाकर चीन, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान पर एक साथ नजर रख सकता था. यह पहला मौका नहीं है जब सेंट मार्टिन आइलैंड सुर्खियों में है. 20 साल पहले इसी आइलैंड से भारत के खिलाफ खौफनाक साजिश रची गई थी।
जानकारी में र्शे कई वर्ष 2004 के वक्त बांग्लादेश में खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात जैसी चार पार्टियों की गठबंधन सरकार थी. 1 अप्रैल 2004 को बांग्लादेश की सुरक्षा एजेसियों को खबर मिली कि चटगांव यूरिया फर्टिलाइजर लिमिटेड के कैंपस में कुछ बड़ा हो रहा है. बांग्लादेश पुलिस और कोस्ट गार्ड्स की टीम जब इस कंपनी के डॉक में पहुंची तो उनके होश उड़ गए. वहां दस ट्रक खड़े थे और सबमें AK-47 से लेकर ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार भरे थे. बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार हथियारों का इतना बड़ा जखीरा पकड़ा गया था।