Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया। विभाग की मानें तो आज जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक और डीडवाना (नागौर) जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, नागौर, चूरू, भरतपुर, अलवर, करौली, अजमेर और सीकर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जाहिर की है। विभाग का कहना है कि 22 अगस्त तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।