Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में डूबने के दो हादसों में तीन की मौत हो गई है। जिले के पूगल में खेत में बनी सिंचाई पानी की डिग्गी में डुबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई है। यहां अमरपुरा के चक 1-एएमआर में हुए हादसे में सुनील उम्र 5 वर्ष और पिता गुमानाराम भाट की हुई मौत।
तहसीलदार-पुगल दौलाराम बाजियां और पुलिस वहां पहुंची। बाद में मृतकों को पुगल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। भाजपा नेता देवीलाल ने दी जानकारी।
उधर, बीकानेर ज़िले की लूणकरणसर तहसील के मनोहरिया गाँव में कुंड में डूबने से 13 साल की किशोरी की मौत हो गई।