Thar पोस्ट न्यूज। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 2 से 7 अगस्त तक योनेक्स सनराइज जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीकानेर का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि जयपुर में संपन्न हुई जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीकानेर की टीम ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया वहीं महिला युगल में पूनम और काव्या की जोड़ी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मिश्रित युगल में बीकानेर की काव्य ने सिल्वर मेडल वही भुवनेश ओझा और जागृत बिनानी ने अपने-अपने इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
राजेश गोयल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित ने बताया कि बीकानेर की पुरुष वर्ग की टीम में जागृत बिन्नानी ,भुवनेश ओझा ,अमन खान ,वेदांत जोशी माधव पुरोहित ,लविश तथा मानस थे टीम के अच्छे प्रदर्शन से बीकानेर ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया वही टीम के साथ कोच की भूमिका में उत्कर्ष किराडू एवं मैनेजर शिवानी टीम के साथ जयपुर गए एवं जिला बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष अजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की तथा खिलाड़ियों को नॉर्थ जॉन जो चंडीगढ़ अगले माह 4 से 8 सितम्बर होनी है के लिए शुभकामनाएं देते हुवे उनका मनोबल बढ़ाया।
ऊभछठ” तथा “श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी” त्योहार पर व्यवस्थाओं की मांग
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट-मंडल सीताराम कच्छावा के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम तथा नगर विकास न्यास के अस्सिस्टेंट सेक्रेटरी श्री जगमोहन हर्ष से मिला तथा उनसे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में तीज,”ऊभछठ” तथा “श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी” त्योहार पर व्यवस्थाओं की मांग की। शिष्टमंडल में शिवप्रकाश सोनी, हनुमंत आसोपा, कैलाश छीम्पा,हेमन्त शर्मा ,मुकेश जोशी, तथा अनिल सोनीआदि शामिल थे।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुन्ना महाराज तथा कथा वाचक श्री विष्णु जी व्यास के अनुसार श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में बड़ी तीज 21 अगस्त,ऊभ-छठ का त्यौहार,24 अगस्त तथा जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024को मनाया जाएगा ।
सीताराम कच्छावा ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 24 अगस्त को “ऊभछठ”के मेले में रियासत काल से आ रही परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में रात्रि को 7.30 बजे से चंद्रोदय(10.30बजे)तक केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है,तथा पुरुषों को प्रवेश नहीं दिया जाता है।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में “ऊभछठ” तथा “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस का पूरा जाब्ता लगाने हेतु निवेदन किया।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने तुरंत पुलिस व्यवस्था हेतु आदेश दिए।
शिष्टमंडल ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों से प्रतिवर्ष की तरह मंदिर एवं पार्क परिसर में लाइट डेकोरेशन, तथा “श्री कृष्ण जन्माष्टमी”पर आयोजित होने वाली भक्ति संगीत संध्या हेतु हेतु टेंट,माइक तथा लाइट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निवेदन किया।