Thar पोस्ट। बीकानेर की एक होटल में सेक्स रैकेट में शामिल युवतियों व महिलाओं तथा युवकों की गिरफ्तारी के बाद सनसनी फैल गई है। जबरदस्ती वेश्यावृत्ति करवाने की बात सामने आई है। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में आईपीएस रमेश कुमार मय टीम ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से 6 भारतीय व 2 विदेशी लड़कियों को वेश्यावृत्ति माफियाओं से मुक्त करवाया है। सभी को नारी निकेतन भिजवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आईपीएस रमेश कुमार के निर्देशन में जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार मय टीम होटलों की रूटिन चैकिंग करने निकली थी। इसी दौरान आर्या अस्पताल के पास स्थित होटल केजी लॉंज भी पहुंची। यहां एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं को होटल के कमरों में बंद किया हुआ है। उन्हें जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया है। शिकायत पर पुलिस ने कमरे खुलवाए तो एक कमरे में 6 भारतीय महिलाएं थीं। वहीं दूसरे कमरे में दो विदेशी युवतियां थीं।