ताजा खबरे
IMG 20201215 WA0107 ज्योतिषाचार्य पं सीतारामजी व कर्मचारी नेता रामचंद्रजी को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज़। राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा बीकानेर द्वारा आज धरणीधर स्थित महाकाल महादेव मंदिर में समाज के वयोवृद्ध शिक्षा विद ज्योतिषाचार्य पँ सीताराम जी रतनगढ़, व.समाज शिक्षाविद कर्मचारी नेता श्री रामचन्द्र जी खुड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पँ गायत्री प्रसाद शर्मा ने श्रधांजलि सभा में कहा कि इन दोनों महापुरुषों की कमी बीकानेर समाज ही नही अपितु सम्पूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति हुई है दोनों महानुभाव अपने छेत्र में विशेष ख्याति अर्जित की एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी स्तर पर ख्याति प्राप्त की और अपने साथ साथ समाज का भी नाम रोशन किया था | ज्योतिषाचार्य पँ सीताराम जी ने ज्योतिष शास्त्र में गहन अध्ययन किया और अनेको पुस्तकें प्रकाशित कर समाज का मार्गदर्शन किया तथा पूर्व प्रधानन्त्री श्री मती इंदिरा गांधी के ज्योतिष सलाहकार रहे व आपातकाल के बाद जनता पार्टी का शासन में इंदिरा जी के वापस सता में आने की भवष्यवाणी की जो सत्य हुईं जिससे इंदिरा जी आपसे बहुत प्रभावित हुईं व इनका सम्मान करवाया तथा रतनगढ़ पंडित परिषद के पदाधिकारी रहे तथा नि:शुल्क ज्योतिष सीखते रहे समाज के भी अनेको संगठनों से जुड़ाव रखकर समाज को मार्गदर्शित किया है कर्मचारियों के हितोमे दलितोद्धार बनकर एक कर्मयोद्धा बनकर समाज के लिए अनूठामिशाल कायम कर ब्राह्मणत्व की प्रेरणा से ओतप्रोत शिक्षक नेता श्री रामचन्द्र जी के योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।इनके बताये मार्ग पर चल कर हमें उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभा मे समाज के श्री श्याम सुंदर स्वामी कांग्रेस नेता आशा स्वामी,शिव प्रकाश प्रो.राकेश ,वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ऋग्वेदी,मनोज स्वामी, सुनील स्वामी ,गिरिराज जुगल किशोर ,गोपीकिशन सुवटा यज्ञप्रसाद शर्माआदि समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियो ने श्रधांजलि अर्पित की।।


Share This News