ताजा खबरे
बीकानेर के क्रिकेटर ओझा का शानदार प्रदर्शनभाजपा : अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनायादेहात कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मशाल जुलूसराज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को आएंगे बीकानेरबीकानेर : 100 से अधिक महिलाओं को मिला नारी शक्ति गौरव अवार्ड, प्रोत्साहन से खिले चेहरेविवाहिता ने पति पर लगाया मारपीट का आरोपवेटरनरी विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह 15 अप्रेल को, 515 उपाधियाँ प्रदान की जाएगीबीकानेर में यहां पड़ी तलवार बनी कौतूहल का विषयभाजपा नेता ने खोला मोर्चा, बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के निर्णय का विरोधएसकेडीयू ने गुरुजनों को गुरु वंदन सम्मान से किया सम्मानित
IMG 20201214 WA0277 सिंगापुर में गायक संदीप आचार्य की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। पुष्करणा युवा समिति ने आज सिंगापुर में संदीप आचार्य की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम, संस्थान के सिंगापुर प्रभारी अजय राज आचार्य के नेतृत्व में रखा। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने बताया कि 15 दिसंबर को संदीप आचार्य की पुण्यतिथि है श्रद्धांजलि के रूप में आज भी बीकानेर में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम और मेडिकल कैंप का कार्यक्रम भी रखा गया। श्रृंखला में कल भी स्वैच्छिक रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया है जो भी ब्लड दान कर सकता है वह संस्था के माध्यम से बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रक्तदान रक्तदान कर सकता है अजय राज आचार्य के साथ जिन जिन व्यक्तियों ने सिंगापुर में ब्लड डोनेशन किया उन्हें फोन के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया ।


Share This News