ताजा खबरे
IMG 20201214 WA0208 कविता मानवीय चेतना की पैरोकारी करते हुए सत्य को उद्घाटित करती है : रंगा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
कविता हमेशा मानवीय चेतना की पैरोकार रही है, साथ ही कविता समय के सत्य को उद्घाटित करते हुए, अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करती रही है। अच्छी कविता अपने समय को अभिव्यक्त करते हुए, एक रचनात्मक दस्तावेज बन जाती है। यह उद्गार प्रज्ञालय एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा आज प्रातः 10ः00 बजे आयोजित महान राजस्थानी पुरोधा डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी की 133 वीं जंयति पर उन्हें समर्पित तीन दिवसीय ‘‘ओळू समारोह’’ के तीसरे दिन आयोजित बहुभाषा राष्ट्रीय स्तरीय काव्य गोष्ठी कि अध्यक्षता करते हुए, वरिष्ठ कवि -कथाकार एवं राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने व्यक्त किए। रंगा ने कहा कि ई-तकनीक से हुई इस काव्य गोष्ठी में उर्दू का मिठास, हिन्दी का सौन्दर्य एवं राजस्थानी पंजाबी भाषा की मठोठ एवं रंगत का आनंद ई-श्रोताओ ने लिया। आज प्रस्तुत सभी रचनाओं में मानवीय वेदना-सवेदना के साथ-साथ वर्तमान समसायिक और जीवन के यर्थाथ से जुड़ी एक से बढ़ कर एक रचनाओं से ई-श्रोताओं ने खुब दाद बटोरी।बहुभाषी काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि उज्जैन मध्यप्रदेश के वरिष्ठ शायर मुनव्वर अली ‘‘ताज’’ ने काव्य गोष्ठी के बारे में कहा कि यह बेहतरीन आयोजन है और संस्था द्वारा भारतीय भाषाओं में समन्वय की बात करना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर आपने अपनी ताजा गजल पेश की – न इकरार होगा न इंनकार होगा / जर जब मिलेगी तभी प्यार होगा के माध्यम से प्यार के पावन पक्ष को रखा। काव्य गोष्ठी का आगाज युवा-शायर कासिम बीकानेरी ने अपनी ताजा गजल के उन्दा रचना के माध्यम से कि रखते हुए। ‘‘आग सीने में सुलगती हुई जो है रखते /सबसे आगे वो जमाने में निकल जाते है। इसी क्रम में पंजाबी एवं हिन्दी कि कवियत्री सुर्कीति भटनाकर पटियाला, पंजाब ने कोरोना पर अपनी रचना में ‘‘महामारी के बीच रहे-पर नहीं तनिक अकुलाते वे / पर सेवा को तत्पर..’’कानपुर की उर्दू शायरा माहे तिलत सिंद्की ने अपनी नई रचना ‘‘आँखों में सावन होता हैं / तेरा जब भी जिक्र होता है / सीने पर पत्थर है बांधे, फिर भी दामन तर होता है…’’परवान चढ़ी काव्य गोष्ठी में राजस्थानी का रंग भरते हुए वरिष्ठ कवि कमल रंगा ने अपनी नव सदर्भ एवं नवबोध की कविताओं के माध्यम से नारी की पीड़ा को उकेरा वहीं उधम सिंह नगर उतराखण्ड के कवि डॉ. महेन्द्र प्रताप पाण्डें ने अपनी नई रचना के माध्यम से भ्रूण हत्या पर व्यंग्य करते हुए – ‘‘ठीक है तेरी मजबूरी थी, नहीं चाहती थी तुम ढोना/ एक बार तो सुन सकती थी, तुम कुड़े पर मेरा रोना…’’ तो अहमदाबाद गुजरात की गीतकार श्रीमती मधु प्रसाद ने अपने नवगीत- ‘‘नेहदीप धर दो द्वारे पर मन में फैला रहे उजाला/ ऐसा गीत सुनाओ प्रीतम रोम-रोम होले मधुशाला…। उर्दू के वरिष्ठ शायर एवं शबनम साहित्य परिषद् के प्रंबध निदेशक एवं कार्यक्रम प्रभारी सोजत सिटी राजस्थान के अब्दुल समद राही ने अपनी बेहतरीन गजल के उम्दा शेरो के माध्यम से काव्य गोष्ठी में उर्दू का मिठास घोलते हुए- ‘‘तू वो दाता है जो कांटों को गुलेसर कर दें/ एक भिखारी को मुकदर का सिकंदर कर दे के माध्यम से मानवीय जीवन दर्शन को सामने रखा। इसी कड़ी में उड़ीसा के कवि जुगल किशोर षडंगी ने अपना गीत पेश किया- सोजा रे सोजा रे मनुआं सोजा रे / आजा रे आजा रे निंदिया आजा के माध्यम से कविता का रंग बिखेरा। कोटा की कवियत्री डॉ. लीला मोदी ने अपनी नवरचना पेश कर – बिखर जाएगे फूल सब आस के /धागे टूटेगे कृषको के विश्वास…’’ के माध्यम से किसानो की पीड़ा को रखा तो वहीं दिल्ली कि साहित्यकार विजय लक्ष्मी ‘‘विजया’’ ने जीवन यर्थाथ को रेखाकिंत करते हुए, अपनी नवरचना – ‘‘कांटो की राह पर हम दोनों ही चल रहे हैं /कुछ तुम संभल रहे हो कुछ हम संभल रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर की हिन्दी राजस्थानी की साहित्यकार अभिलाषा पारीक ने राजस्थानी की सौरभ बिखेरते हुए अपनी रचना – ‘‘ या कविता कठै सूं आई / सुना मन को कोई कोणौं / जद बा आवाज लगाई /या कविता बठै सू आई ?…’’।राष्ट्रीय स्तरीय इस बहुभाषा काव्य गोष्ठी का ई-तकनीक से संचालन इंजि. सुमित रंगा ने किया एवं सभी का आभार हरिनारायण आचार्य व पूर्व खेल प्रभारी सत्तू सिंह भाटी ने ज्ञापित किया।


Share This News