Thar पोस्ट न्यूज। कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा कीफी एसोसियेशन के निर्देशन में 9 व 10 जुलाई को ऑल इण्डिया ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी व रेलवे क्लब, बीकानेर के संयुक्त सहयोग से रेल्वे क्लब प्रेक्षागृह में किया जा रहा है।
रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार बीकानेर के इतिहास में तीन विख्यात मार्शल आर्टिस्टों के द्वारा बीकानेर के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय कूडो के नये वर्जन और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें जापान से कूडो मार्शल आर्ट के वर्ल्ड चैम्पियन तेरागुच्ची नोरोहिडे, सूरत के हैड कूडो कोच अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गिनीज वर्ल्ड रिकार्डधारी, फिट इण्डिया के ब्रेड एम्बेसेडर रेंशी विस्पी खराड़ी, कूडो राजस्थान के मुख्य कोच राष्ट्रपति अवार्डी शिहान राजकुमार मैनारिया के द्वारा दो दिन अलग-अलग सत्रों में कूडो की साईन्टिफिक तकनीकों का अभ्यास करायेंगे जो कि बीकानेर के खिलाड़ियों के लिये गौरवपूर्ण अवसर होगा।
सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि कूडो इण्डिया के मुख्य कोच हांशी मेहूल वोरा के निर्देशन में 2011 में कूडो खेल की शुरूआत की गई थी और आज पूरे भारत वर्ष के सभी राज्यों में यह एक प्रतिष्ठित खेल के रूप में स्थापित हो चुका है तथा इस खेल को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और कूडो के कई खिलाड़ियों को खेल कोटे के द्वारा सरकारी नौकरियां मिली है। कूडो एक जैपनीज मिक्स कॉम्बेट स्पोर्टस् है जिसमें कई मार्शल आर्ट कलाओं का मिश्रण है। यह सेल्फ डिफेन्स के लिये जबरदस्त उपयोगी कला है।
कूडो बीकानेर के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट खेल को बढ़ावा देने के लिये संस्था द्वारा पिछले काफी वर्षों से बहुत सारे सफल आयोजन किये गये हैं। कूडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बीकानेर के खिलाड़ियों ने हमेशा अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है तथा बीकानेर की दो बेटियों ने जापान जा कर भी कूडो एशिया कप ओर कूडो विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व था और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था। बीकानेर के खिलाडियों अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की क्षमता है और यहां के खिलाड़ियों के लिये यह विश्वस्तरीय प्रशिक्षण निश्चित रूप से सफलता का सोपान साबित होगा।
आयोजन सचिव नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में पहली बार होने वाले इस कैम्प की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 9 जुलाई को अतिथि मार्शल आर्टिस्टों के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया जायेगा।