Thar पोस्ट न्यूज। भाजपा के 96 वर्षीय दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने पर देर रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया। 96 वर्षीय आडवाणी उम्र संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं इसलिए उनका समय-समय पर घर पर ही चेकअप किया जाता है। देर रात पूर्व उप प्रधानमंत्री को कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके तुरंत बाद उन्हें AIIMS ले जाया गया।
उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें उम्र संबंधित दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आडवाणी फिलहाल एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हाल ही में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया था।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात करके आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।