ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20240624 WA0254 कमला कॉलोनी स्थित कोल्ड स्टोरेज से सड़ा मावा करवाया नष्ट Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ राजेश गुप्ता के निर्देशो में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कमला कॉलोनी, रोशनी घर चौराहा पर मावा कारोबारियों एवम कोल्ड स्टोरेज में रखे मावे की निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कारवाई की गई। डाक्टर गुप्ता ने बताया कि प्रीति कोल्ड स्टोर कमला कॉलोनी के कोल्ड स्टोर में 7 जंग लगे पुराने पीपो में बदबूदार, फंगस लगा हुआ तथा पुराना मावा लगभग 130 किलोग्राम मावा रखा हुआ था जिसका मौके पर कोई भी मालिक बनने को तैयार नहीं हुआ। काफी इंतजार करने तथा मावा खाने योग्य नहीं होने के कारण जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

इसके अतरिक्त अन्य दुकानों से मावा के कुल 7 नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में भानू प्रताप सिंह तथा श्रवण वर्मा शामिल रहे।


Share This News