ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 6 चाबी बनाने वाले ही दे गए चकमा, सोने चांदी के गहने लेकर पार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में अब पलक झपकते ही वारदातें हो रही है। रानीबाजार क्षेत्र में अलमारी की गुम चाबियों की जगह नई चाबियां बनाने वाले दो युवक सोने-चांदी के जेवरात लेकर चले गए। कोटगेट थाने में महिला के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद से युवकों की तलाश की जा रही है।

कोटगेट पुलिस के अनुसार रानी बाजार क्षेत्र में बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अनन्त साध की पत्नी की अलमारी का लॉकर खराब हो गया था। महिला ने ताले की नई चाबी बनाने वाले दो युवकों को बुलाया। ये दोनों जब लॉकर के ताले की चाबी बना रहे थे, तब महिला कपड़े सुखाने के लिए चली गई। इस बीच लॉकर खुल गया। आरोप है कि ताला खोलने वाले युवक वहां से सोना-चांदी के जेवर लेकर चले गए। महिला वापस आई तो देखा कि लॉकर खाली पड़ा है।

महिला ने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। ताला खोलने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। महिला के भाई सुरेश साध ने इस आशय की एफआईआर कोटगेट थाने में दर्ज कराई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई खास सुराग नहीं मिला है। दोनों युवक पगड़ी बांधे हुए थे। कोटगेट पुलिस ने मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी है।


Share This News