ताजा खबरे
पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपीलबीकानेर के इस गांव में मिला मिसाइल खोलबीकानेर के नाल में रेड अलर्ट
IMG 20240609 WA0222 वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर लगा ब्लड प्रेशर और शूगर जांच शिविर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूजबीकानेर (पश्चिम) विधायक रहे मुख्य अतिथि। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और इंडियन सोसायटी ऑफ हाइपरटेंशन द्वारा अग्रवाल चेतना समिति, सौरभ गोयल मेमोरियल रिलीफ सोसायटी और हेल्थ रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार प्रातः वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर ब्लड प्रेशर और शूगर जांच शिविर आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा के दौर में आदमी अपने स्वास्थ्य की ओर पूरा ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में यह शिविर बेहद लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति संयमित दिनचर्या अपनाए, खानपान का विशेष ध्यान रखे और चिंतामुक्त रहे। इससे अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने योग, प्राणायाम और व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमैन विजय खत्री ने बताया कि मेडिसन विभाग और अन्य संस्थाओं के सहयोग से पूरे महीने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में अब तक हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है।


वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बाल किसन गुप्ता ने बताया कि शिविर में 231 लोगों की भागीदारी रही। इनमें से 31 में पहली बार हाई ब्लड प्रेशर तथा 22 में पहली बार शूगर की पुष्टि हुई। इस दौरान प्रतिभागियों को डाइट प्लान के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने डॉ. गुप्ता ने उच्च रक्तचाप के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और कहा कि जागरूकता एवं जानकारी के अभाव में लोग अनेक रोगों के शिकार हो जाते हैं। इस दौरान सौरभ गोयल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. वेद प्रकाश गोयल ने आमजन की ब्लड शूगर की जांच की।


अग्रवाल चेतना समिति के सुशील बंसल, हेल्थ रिसर्च सेंटर के मनोज कुमार और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ. तनवीर मालावत ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. मदन, डॉ. एलेक्स, डॉ. विशाल, डॉ. योगेश, डॉ. शुभकरण, डॉ. मुकेश, डॉ. सुरेश, डॉ. आशुतोष, डॉ. अंकित और डॉ. अमित, तरुण गुप्ता, विशाल, निशांत और सागर आदि ने भागीदारी निभाई।


Share This News