ताजा खबरे
phototraining1 scaled पांच मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित। अन्य खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आॅनलाइन शिक्षण कार्यक्रम स्माइल-2 के तहत शिक्षक, बच्चों और उनके अभिभावकों से विभिन्न माध्यमों से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करें कि कि बच्चे शिक्षा से जुड़े रहें। अधिकारी इस कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्माइल 2 कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए।
मेहता ने कहा कि इसके लिए जिला व ब्लाॅक स्तर पर प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए तथा प्रगतिरत कार्य समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने ब्लाॅक रैकिंग में कोलायत, बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को रैकिंग सुधारने के निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी की जाने वाली रैकिंग सुधारने के लिए विशेष प्रयास हो।
स्कूलों में बने किचन गार्डन
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि विद्यालयों में किचन गार्डन लगाने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही करें।  मनरेगा के तहत खेल मैदान के प्रस्ताव भिजवाएं। जिन विद्यालयों में शौचालय पर्याप्त संख्या में नहीं है, वहां प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं।
कोरोना एडवाइजरी की हो अनुपालना
मेहता ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार की कोविड 19 गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए शिक्षकों के छोटे-छोटे समूह बनाकर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करवाए जाएं। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—-
जिला प्रमुख, प्रधान चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त जिला प्रमुख जिला परिषद बीकानेर और प्रधान पंचायत समिति बीकानेर के चुनाव 10 दिसंबर गुरुवार को तथा उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान के चुनाव 11 दिसंबर शुक्रवार को होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर इस चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेशानुसार जिला परिषद कार्यालय बीकानेर के भवन के अंदरूनी क्षेत्र में राजूवास रजिस्ट्रार अजीत सिंह राजावत को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार जिला परिषद कार्यालय बीकानेर के भवन का बाहरी क्षेत्र में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिला परिषद कार्यालय बीकानेर के लिए बिंदु खत्री सहायक कलेक्टर बीकानेर को आरक्षित मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
 आदेशानुसार पंचायत समिति कार्यालय बीकानेर का अंदरूनी क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा को तथा पंचायत समिति कार्यालय बीकानेर के बाहरी क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट उप पंजीयक प्रथम बीकानेर कविता चैधरी को बनाया गया है। पंचायत समिति कार्यालय बीकानेर के लिए आरक्षित मजिस्ट्रेट के रूप में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी को नियुक्त किया गया है। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अपने अपने क्षेत्र में शांति कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ।इस समस्त व्यवस्था के प्रभारी मजिस्ट्रेट अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर सुनीता चैधरी होंगी।

अब पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी भी कराएंगे आधार सीडिंग
आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर तक बढ़ाई

बीकानेर, 09 दिसम्बर। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘ के अन्तर्गत जिले में भी ब्लाॅक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य अब 17 दिसम्बर तक किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग की अनिवार्यता के मध्यनजर सीडिंग कार्य में गति लाने के लिए अब पटवारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को भी उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को राशन कार्ड से जुड़वाने के कार्य में शामिल किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मेहता के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियों के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग हेतु के जानकारी देते हुए इस कार्य को करवाएं। मेहता ने बताया कि उपभोक्ता के राशन कार्ड मंे अंकित सदस्य या सदस्यों का विवाह होने के उपरान्त अन्य राशन कार्ड में नाम दर्ज होने, दोहरे नाम दर्ज होने, दोहरे राशन कार्ड होने, मृत्यु हो जाने जैसी स्थितियों में पंचायत समिति स्तर से नाम विलोपन कराने की कार्यवाही भी की जाए।
भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भविष्य में इसी आधार पर उचित मूल्य दुकान से उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य को 17 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है। आधार सीडिंग और आधार कार्ड बनवाने हेतु सहयोग के लिए उपनिदेशक, एसीपी, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिले में कार्यरत समस्त ईमित्रा व आधार रजिस्ट्रेशन केन्द्रों की सूची उपलब्ध करवाई गई है। इन सूचियों को सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं राशन डीलरों को उपलब्ध करवाया गया है ताकि वे अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र व आधार रजिस्ट्रेशन केन्द्र पर उपभोक्ता का आधार कार्ड आवेदन करवाने व उसे राशन कार्ड के साथ जोड़ने में सहयोग करें।
जिला रसद अधिकारी, बीकानेर द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, उन्हंे अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर जुड़वाया जाना आवश्यक है। उपभोक्ता को आधार सीडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो रसद कार्यालय एवं उपखण्ड कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
पांच मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 9 दिसम्बर। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने मेडिकल स्टोरधारकांे द्वारा विभिन्न अनियमितताएं करने पर पांच दुकानदारों के अनुज्ञापत्र निलम्बित  कर दिए है।
मुटनेजा ने बताया कि जेलरोड स्थित शान्ति मेडिकल एवं जनरल स्टोर, नौरंगदेसर स्थित सोनू मेडिकल स्टोर तथा बज्जू तेजपूरा स्थित कृष्णा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्माें का अनुज्ञापत्र 14 से 20 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है।  सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि बज्जू स्थित जम्भेश्वर मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 14 से 25 दिसम्बर तक 12 दिन तक निलम्बित कर दिया गया है।
इसी प्रकार सादुलगंज स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 14 से 21 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया।
जनवरी माह के लिए गेहूं आवंटित
बीकानेर, 9 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जनवरी माह में जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएलएवं पीएचएच श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को गेहूं का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) नमित महेता ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत  जनवरी माह के लिए 65452.73 क्विण्टल गेहूं का आवंटन किया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड, बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का वितरण किया जायेगा तथा पीएचएच को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 रूपये प्रतिकिलोग्राम की दर से गेहूूं का वितरण किया जायेगा।
मेहता ने बताया कि प्रबंधक नागरिक आपूर्ति राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड को आवंटित गेहूं का 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण उठाव सुनिश्चित करते हुए उचित मूल्य दुकानों तक गेहूं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


Share This News