ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20240531 WA0137 कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष बने पुरोहित Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चम्पावत के निर्देशानुसार सर्किट हाऊस में महासंघ की जिला स्तरीय बैठक रखी गई जिसमें महासंघ के जिलाध्यक्ष के पद पर श्री रामकुमार पुरोहित, शारीरिक शिक्षक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भवंर पुरोहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्रवण वर्मा ने की। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार पुरोहित ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी हितों में कार्य करने का भरोसा दिलाया

इस अवसर पर महासंघ के संभाग अध्यक्ष राजवीर सिंह जलदाय विभाग से तकनिकी प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश उपाध्याय महासंघ के प्रदेश सचिव बजरंग सोनी फिजिकल टीचर्स के प्रदेशाध्यक्ष श्री धूमल भाटी, मो.नईम, शिवराज सिंह, आनन्द स्वामी, बाबुलाल मेघवाल, दिलिप सिंह, गौरव पुरोहित, राजा बाबु व्यास, शिव नायक, दीपक रांकावत, पवन नायक, सिताराम बारूपाल, रमेश पड़िहार, राजेन्द्र पड़िहार, गजानन्द आचार्य, सुरेन्द्र हर्ष, त्रिलोक राठौड़, राजवीर पड़िहार, महबूब अली, पशुपालन विभाग से हेमन्त शर्मा, शिक्षा विभाग से मयंक यादव, राजेश यादव, संजय गोस्वामी, नवीन भाटी, मनोज सुथार, नरेन्द्र उपाध्याय, आदि, इ.गा.न.प. के गुरविन्द्र सिंह, मोहित एवं तरूण कुमार लैब टेक्निसियन संघ के इदरिश अहमद, सुनील सैन, महिला अध्यक्ष सविता पुरोहित वन विभाग से सुरेन्द्र सिंह प्रहलाद सिह सीताराम जगदीश, प्रबोधक संघ के प्रदेश विधि मन्त्री अविनाश व्यास आदि ने महासंघ की रीति नीति में विश्वास व्यक्त किया।


Share This News