Thar पोस्ट न्यूज। बदलते समय में लोग अपना धैर्य खो रहे हैं। बीकानेर में एक छात्र का मूड नंबर कम आने पर खराब हो गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वी परिणाम में एक छात्र को कम नंबर मिले जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। जिले में उक्त मामला महाजन का है जहाँ बुधवार शाम को परिणाम आने के बाद एक 15 वर्षीय छात्र वाजिद घर से बिना बताए निकल गया। देर खोजने के बाद छात्र नही मिला तो उसके परिवार वालो ने महाजन थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गुरुवार को नहर के पास छात्र की चपल दिखाई देने के बाद काफी देर नहर में तलाशी अभियान चलाया गया। शाम करीब 7 बजे महाजन से करीब पांच किमी दूर मोखमपुरा की तरफ नहर से छात्र का शव बरामद किया। उसके दसवीं में 57 प्रतिशत अंक बने थे। लेकिन उसको ऐसे ज्यादा आने की आशा थी।