ताजा खबरे
पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हुए ये कार्यक्रममाणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!
IMG 20220712 222522 3 बीकानेर : मेडिकल कॉलेज छात्र के साथ देर रात मारपीट, किराए पर विवाद Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में किराए पर रह रहे मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के साथ कल देर रात उसके मकान मालिक ने अग्रिम किराए की राशि को लेकर मारपीट की। घायल छात्र को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र लूणकरणसर निवासी रोहन मेघवाल पवनपुरी में बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे वीर सावरकर पार्क के पास किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक ने उससे मकान खाली करवा लिया था। रविवार को वह वापस मकान पर गया, जहां अग्रिम किराए की बात को लेकर मकान मालिक और छात्र की आपस में कहासुनी हो गई।

छात्र का आरोप है कि मकान मालिक ने उसके साथ मारपीट की। साथी छात्र के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, मारपीट के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 


Share This News