Thar पोस्ट न्यूज। पाली जिले के एक बैंक में पेंशन के रुपये निकालने के बाद पास बुक में एंट्री करवाने के दौरान एक वृद्धा के बैग के चीरा लगाकर किसी ने 25 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने बैंक में की है। कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर बैंक में जाकर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
आशापूर्णा टाउनशिप में रहने वाली मनोहर कंवर पत्नी लुणसिंह चारण शुक्रवार को पति की पेंशन लेने बैंक ऑफ बड़ौदा गई थी। वहां पर पेंशन के 25 हजार रुपये निकालकर उक्त राशि अपने बैग में रख ली। उसके बाद वो काउंटर पर एंट्री कराने के लिए लाइन में लग गई। इस दौरान किसी ने उनके बैग के कट लगाकर 25 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़िता ने बैंक प्रबंधन से घटना की शिकायत की। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। आशंका है कि इन महिलाओं ने ही मौका देखकर वृद्धा के बैग के कट लगा उसमें से 25 हजार रुपये पर हाथ साफ किया है। पुलिस इन फुटेज के आधार पर इन संदिग्ध महिलाओं को तलाश में जुटी है।