Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक द्वारा आत्महत्या का कारण ससुराल वाले बताएं जा रहे है। इसको लेकर व्यास क ॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें मृतक के ताऊ के लड़के सीताराम ने आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी पूनम व सास-सुसर उसके भाई कालूराम को रूपयों के लिये ब्लैकमेल करते थे तथा आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करते रहे। जिससे तंग व परेशान होकर शिवबाड़ी के रेगरों के मोहल्ले में रहने वाले कालूराम ने दो मई को अपने मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनी को सौंपी है।