ताजा खबरे
जोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबितबीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ने निलंबित, अनुशासनहीनता भारी पड़ीबीकानेर : पुलिस की स्पा सेन्टर, कॉफी-चाय शॉप, कैफे हाउस पर दबिश
IMG 20201205 WA0079 गुसाईसर गांव में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत गोद लिए गए गुसाईसर गांव में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवाएं। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा, अनुसन्धान निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत, उपनिदेशक (प्रसार) डॉ. राजेश वर्मा, केवीके प्रभारी डॉ. दुर्गा सिंह, सरपंच राम कैलाश गोदारा आदि मौजूद रहे।


Share This News