Thar पोस्ट। बीती रात बीकानेर केंद्रीय जेल में तीन विचाराधीन कैदियों ने जेलर पर हमला कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। तीनों कैदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार की रात जेल परिसर में घटना उस समय घटी जब जेलर सूर्यनारायण सोनी गश्त पर थे। जेल प्रशासन ने तीन विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अचानक हुए हमले को लेकर बीछवाल थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बुधवार को बताया “यह घटना कल सेंट्रल जेल में हुई. जेल प्रशासन ने तीन विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जेलर पर हुए अचानक हमले के बाद आसपास काम कर रहे अन्य कैदी और जेल प्रहरी घटना स्थल पर पहुंचे और जेलर और कैदियों को अलग किया.
जेल में तीनों कैदी किसी बात को लेकर जेलर से नाराज थे और आरोपियों से पूछताछ के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. जेलर पर हुए हमले के बाद बीकानेर सेट्रल जेल मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने जेलर का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।