ताजा खबरे
IMG 20220806 225049 8 बीकानेर में चोर को दबोचा, 5 लाख रुपये के गहने बरामद Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240429 201144 बीकानेर में चोर को दबोचा, 5 लाख रुपये के गहने बरामद Bikaner Local News Portal राजस्थान
Criminal with police

Thar पोस्ट। बीकानेर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लाखों के आभूषण चोरी करने के आरोपी को 24 घंटे में अपने राडार में ले लिया। कोटगेट पुलिस के अनुसार रानी बाजार क्षेत्र निवासी शिव कुमार पुत्र पृथ्वी सिह गहलोत की ओर से दी रिपोर्ट में बताया था कि 28 अप्रैल की मध्य रात्रि को उसके ताउजी के घर में घुसे चोर एक संदुक चोरी कर ले गए जिसमें सोने की रखड़ी, कान के लोंग, अगूठी और चांदी की पायल व चांदी के कड़े रखे हुए थे।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध शख्स मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार पुत्र बसंत पासवान निवासी फोरबिसगंज वार्ड नम्बर 1 सुभाष चौक काली मेडा रोड जिला अरेरीया बिहार हाल शिव गौरख स्कूल गोपेश्वर बस्ती बीकानेर को अरेस्ट कर कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी से चोरी किए गए गहनें बरामद कर लिए गए हैं।


Share This News