ताजा खबरे
नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा आज, 10 में से 3 आवेदन खारिजदेश विदेश की प्रमुख खबरों पर नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों के बाद 200 लोग आइसोलेट
IMG 20240427 132338 तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोढ़ी लापता, अपहरण की आशंका! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोढ़ी 22 अप्रैल से लापता हैं। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर भी दर्ज हुई है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें किडनैपिंग का मामला सामने आया है।

गुरचरण सिंह के पिता हरगीत सिंह ने कहा था- एसएचओ ने मुडे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा, जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरचरण सिंह, 50 साल के है। पिछले 4 दिनों से लापता है।

एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में गुरचरण 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे। 8.30 बजे उनको दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और मुंबई नहीं पहुंचे। 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे, एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के हाथ अब एक सीसी टीची लगा है, जिसमें गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं। 

24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बताया जा रहा है। पुलिस ने जब फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिली।


Share This News