Thar पोस्ट, न्यूज। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने के आसार है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी चलेगी।
हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी। हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है। 26 और 27 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी।