ताजा खबरे
IMG 20240422 WA0149 महाराजा डॉं करणीसिंहजी एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज होने के साथ जनहितैषी थे Bikaner Local News Portal जोधपुर, राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के लालगढ पैलेस के दरबार हॉल मे महाराजा डॉ. करणीसिंहजी मैमोरियल लैक्चर सम्पन्न हुआ। महाराजा डॉ करणीसिंहजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर इस हुए व्याख्यान में जोधपुर के महाराजा श्री गजसिंहजी मुख्य अतिथि तथा महाराजा गंगासिंहजी विश्वविधालय के कुलपति आचार्य श्री मनोज जी दिक्षित मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए।

IMG 20240422 WA0147 महाराजा डॉं करणीसिंहजी एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज होने के साथ जनहितैषी थे Bikaner Local News Portal जोधपुर, राजस्थान
IMG 20240422 WA0148 महाराजा डॉं करणीसिंहजी एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज होने के साथ जनहितैषी थे Bikaner Local News Portal जोधपुर, राजस्थान
IMG 20240422 WA0146 महाराजा डॉं करणीसिंहजी एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज होने के साथ जनहितैषी थे Bikaner Local News Portal जोधपुर, राजस्थान
Lalgarh palace, darbar hall

इस अवसर पर आचार्य श्री मनोज जी दिक्षित ने कहा कि महाराजा डॉ करणीसिंह जी महाराजा, सांसद, फोटोग्राफर, जनहितैषि समाजसेवी होने के साथ साथ एक कुशल अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज थे। उन्होंने उनकी उपलब्धियों का वर्णन करते हुए खेल में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

समारोह में उन्होंने महाराजा गंगासिंहजी विश्वविधालय की तरफ से करणीसिंह जी के नाम पर विश्वविधालय परिसर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स व स्पोर्टस अवार्ड की घोषणा की।

आचार्य दिक्षित ने कहा कि चूंकि महाराजा डॉ करणीसिंहजी विश्वविख्यात स्पोर्टसपरसन थे तथा खेलकुद के सर्वोच्य पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए थे तो उनके नाम पर खेल जगत में एक अवार्ड होना उनको सच्ची श्रृद्वांजिल होगी। मैं महाराजा गंगासिंहजी विश्वविधालय के तरफ से यह घोषणा करता हूॅं कि महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय खेलकुद के क्षेत्र में प्रतिवर्ष श्रेष्ठ खिलाडियों को महाराजा डॉ करणी सिंह अवार्ड देने का निर्णय करता हैं। साथ ही यह भी घोषणा की कि विश्वविधालय परिसर में महाराजा डॉ करणीसिंहजी सपोर्टस कॉम्पलैक्स का भी नामकरण किया जायेगा। उक्त घोषणाओं पर ट्रस्ट की अघ्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी, महाराजा श्री गजसिंहजी ने तथा उपस्थित गणमान्य लोगों ने हार्दिक सराहना के साथ आभार व्यक्त किया।

डॉ करणीसिंहजी के नाम पर डाक टिकट की मांग

आचार्य श्री मनोज जी दीक्षित ने कहा कि महाराजा डॉ करणीसिंहजी के राजनैतिक व खेल उपलब्घियों को देखते हुए कहा कि महाराजा डॉ करणीसिंहजी के नाम पर एक डाक टिकट जारी होना चाहिए। इस सन्दर्भ में ट्ृस्ट द्वारा सरकार के समक्ष उक्त डाक टिकट के लिए मांग की जानी चाहिए।

आयोजन के मुख्य अतिथि जोधपुर के महाराजा श्री गजसिंहजी ने कहा कि उनके पिता व महाराजा डॉ करणीसिंहजी ने एक साथ राजनैतिक जीवन प्रारम्भ किया।परन्तु दुर्भायवश उनके पिताजी दुर्घटना में देहान्त हो गया तथा महाराजा डॉं करणीसिंहजी ने लगातार स्वतंत्र तौर पर पॉंच बार सांसद रहकर बीकानेर संभाग का हर क्षेत्र में विकास कर जनता की सेवा की। ट्रस्ट की अघ्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारजी ने अपने पिता के जीवनकाल के संस्करणों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे उच्च कोटी के निशानेबाज थे तथा मेरे लिए यह गर्व का विषय हैं कि मैंने उनकी देखरेख में शुटिंग स्पोर्टस में कई उपलब्धियॉ हासिल की। तथा हम पिता-पुत्री को अर्जुन अवार्ड मिला। राज्यश्री कुमारी जी ने कहा कि मैं उस महान आत्मा को नमन करती हूॅं तथा आचार्य मनोजजी दिक्षित तथा जोधपुर महाराजा साहब, मीडिया प्रतिनिधियों तथा उपस्थित गणमान्य महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूॅ।


Share This News