Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के राजकीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 17 मई से शुरू रहा है। शिविरा पंचांग के मुताबिक 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। सत्र 2024-25 की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। 30 जून तक विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षकों और अन्य स्टाफ को 21 जून को स्कूल पहुंचना होगा। ये नामांकन, प्रवेशोत्सव व अन्य तैयारी करेंगे। पुरानी शिक्षा नीति के तहत स्कूल एक महीने और संचालित होंगे। नए शिक्षा सत्र से स्कूलों में भी एनईपी लागू करने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि 10वीं, 12वीं व 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी हैं। इनके रिजल्ट का इंतजार है।