Thar पोस्ट न्यूज। पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के बड़ा गुड़ा कस्बे के गांव खाखरा में ऊंट ने अपने ही मालिक शेषसिंह रावत पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दरअसल ऊंट मालिक शेषसिंह रोजाना की तरह आज भी ऊंट को चराने के लिए जंगल ले जा रहा था, इस दौरान ऊंट को चराने से पहले पानी पिलाने के लिए जब वह उसे पानी की खेली के पास ले गया तभी अचानक ऊंट ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान ऊंट ने उसे उठाकर पटका, काटा और उसके बाद अपने मालिक पर बैठ गया।
शेषसिंह के चिल्लाने के आवाज सुनकर आसपास ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और घायल शेषसिंह को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया है।