Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के शास्त्री नगर स्थित श्री वीर हनुमान वाटिका में हनुमान जयंती पर 22 व 23 अप्रैल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों का आगाज शनिवार को हनुमान वंदना से किया गया। मंदिर में स्वच्छता, रंगाई के कार्य तथा नगर के प्रमुख स्थलों पर बैनर व पोस्टर लगाने शुरू किए गए।
श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि समस्त शास्त्री नगर, पवनपुरी व ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के सहयोग से 22 अप्रैल को सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ सहित विविध आयोजन होंगे। मुख्य समारोह 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। हनुमानजी की प्रतिमा के आभूषणों, चांदी के छत्र की सजावट व विशेष अंगी की जाएगी । जोधपुर के प्रमुख कलाकार शाम सात बजे सचेतन झांकियों के साथ भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे।