Thar पोस्ट। दो विक्षोभ के कारण राजस्थान सहित उत्तर भारत के राज्यो में मौसम बदल गया है। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर व अन्य जिलों में बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि की मार रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में लू जैसा मौसम है। परिसंचरण तंत्र के असर से राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह से बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13-14, 15 अप्रेल को भी यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं तेज अंधड़ के साथ बारिश होगी। 18 अप्रैल के बाद भी मौसम बदलेगा। अप्रैल तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। इसका भी असर मैदानी इलाकों तक रहेगा। राजस्थान में कुछ दिनों के लिए गर्मी से राहत मिलेगी।