ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20231123 090506 42 5 लाख रुपये का देशी घी जब्त, 85 पीपे जब्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। दौसा जिले में चुनाव नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने गुरुवार देर रात नकली घी की आशंका से 85 घी के पीपे जब्त किए, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। जब्त घी को खाद्य सुरक्षा टीम की मौजूदगी में सीज किया गया। साथ ही घी का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है। 

सीज किए गए घी के असली या नकली होने के बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एसएसटी टीम द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई।

बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जांच करने पर एक कार में भारी मात्रा में घी मिला। घी के पीपों पर किसी कंपनी का लोगो नहीं होने से घी के नकली होने का संदेह हुआ, जिसके चलते मामले की सूचना जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीताराम मीना को दी गई। 

सूचना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सैनी को मौके पर भेजकर नकली घी के 85 पीपे बालाजी मोड़ पर ही संचालित घी की फैक्ट्री में सीज किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैनी ने कहा कि चंद्रप्रकाश शर्मा नाम के व्यक्ति ने बालाजी मोड़ पर गणेश आईस फैक्ट्री के नाम से एक फर्म संचालित कर रखी है। जांच में घी के नकली पाए जाने पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Share This News