ताजा खबरे
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यास
IMG 20231123 090506 39 कीटनाशक से बीकानेर में 2 की मौत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। कीटनाशक अब जानलेवा साबित हो रहा है। जिले में अनेक घटनाएं हो चुकी। कीड़ो को मारने के लिए प्रयोग में आने वाली जहरीली दवा की चपेट में किसान और आम लोग आ रहे हैं। बीकानेर के लूणकरणसर थाने में वार्ड नम्बर 32 के रहने वाले राजु पुत्र मदनलाल कुम्हार ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 10 अप्रेल की दोपहर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी ने घर में रखी कीड़े मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

छतरगढ़ थाना क्षेत्र में खारबारा निवासी रूपाराम पुत्र मोड़ाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 11 अप्रेल की सुबह सात बजे की हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई भैराराम पशु चारा में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान स्प्रे चढऩे से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कीटनाशको का अधिक व अज्ञानतावश इस्तेमाल किये जाने से कैंसर रोग भी फैल रहा है।


Share This News