Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में मौसम ने करवट बदल ली है। सीकर, जयपुर और उदयपुर में गुरुवार शाम 4 बजे आंधी के साथ बारिश हुई। वहीँ बांसवाड़ा-भीलवाड़ा में देर शाम ओले गिरे। इससे सफेद चादर बिछ गई। वहीं मौसम विभाग ने 13 और 14 , 15 अप्रैल को राज्य के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (तेज बारिश) जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क किया है। ये है जिले
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. अलर्ट के अनुसार
- 11 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है.
- 12 अप्रैल को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है.
- 13 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना है.
- 14 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग में बारिश के आसार हैं.
- 15 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग में वर्षा होने की संभावना है।