Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में देर रात उस्ताबारी इलाके में एक युवक के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ गया। इसके बाद रात में शहर में हंगामा हो गया। बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची। कुछ देर में भाजपा नेता मोहन सुराणा, पार्षद किशोर आचार्य कई नेता भी नयाशहर थाने पहुंच गए। हालांकि दोनों पक्षों के मौजीज लोग समझाइश के प्रयास में भी जुटे रहे। मिली जानकारी के अनुसार पूरा तनाव एक वीडियो बनाने की बात पर हुआ है। इसके बाद कई लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी।