ताजा खबरे
photo1 सूरसागर का निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़ सूरसागर में पानी लीकेज की समस्या के समाधान के लिए नगर विकास न्यास सचिव, नगर निगम आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संयुक्त रूप से तकनीकी खामियों की सुधारने की दिशा में कार्ययोजना बनाते हुए तुरंत प्रभाव से इस समस्या को दुरूस्त करवाएं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को सूरसागर  का निरीक्षण करते हुए ये निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह पीएचईडी लाइन में लीकेज की समस्या दिख रही है , आगामी दो दिनों में यह लीकेज ठीक हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए।  
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान सूरसागर में बने भिति चित्रों में पुनः चित्रकारी करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंदरूनी दीवार पर पेंट करवाया जाए। सूरसागर में पानी भरने के स्तर की लाइनिंग की जाएं। साथ ही सूरसागर की दीवार से लटकते पेड़ों को हटवाने के निर्देश दिए।
मेहता ने इस दौरान सूरसागर के चारों तरफ खराब पड़ी लाइट्स को ठीक करवाने के निर्देश दिए। यह कार्य 10 दिसम्बर तक हर स्थिति में हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। मेहता ने कैफटेरिया में स्थित बड़े गमलों में पौधे व फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर के सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए। नए सिरे से दीवारों की मरम्मत के बाद ही सूरसागर में पानी छोड़ा जाए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, यूआइटी सचिव मेघराज सिंह मीना, आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता भवंरू खान उपस्थित थे।

गोद दिए जाएं पब्लिक पार्क के उद्यान
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पब्लिक पार्क में 8 बड़े पार्क है इन पार्कों की समुचित देखभाल और आमजन के अधिक जुड़ाव के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को गोद देने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। जिला कलक्टर नमित मेहता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिए।
सफाईकर्मियों के लिए हो सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि  किसी भी नाले की सफाई के लिए यदि सफाई कर्मचारी नाले में उतरते हैं तो सफाईकर्मियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाए जाएं, सम्बंधित ठेकेदार को इस सम्बंध में पाबंद करें। किसी भी सफाईकर्मी के जीवन के साथ लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मेहता ने निगम आयुक्त को नियम विरूद्ध चल रहे विवाह स्थलांे को सीज करने के सम्बंध में तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। मेहता ने यूआइटी सचिव को निर्देश दिए कि सभी फाउंटेन चालू हालात में हों। साथ ही प्रतिदिन नियमपूर्वक इन फाउंटेन को चालू करवाया जाए। मेहता ने शहीद स्मारक निर्माण की प्रगति की भी रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाई जाए तथा दिसम्बर तक यह कार्य पूरा हो जाए। उन्होंने आयुक्त निगम को सुजानदेसर एसटीपी के पानी को ठेके पर देने के निर्देश दिए। इससे निगम की आय बढ़ेगी। उन्होंने रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने व नियमित रूप से भ्रमण के निर्देश दिए। साथ ही केयरटेकर के मोबाइल नम्बर भी बसेरे में चस्पा किए जाएं। मेहता ने पीडब्ल्यूडी अभियंता को निर्देश दिए नूरसर फांटा से सतासर तक की टूटी सड़क, बीदासर रोड़ व करमीसर अक्कासर रोड़ को शीघ्र ठीक करवाया जाए।


Share This News