ताजा खबरे
नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*
IMG 20201127 WA0068 एनसीसी की 1 राज एवं 7 राज बटालियन ने निकाली जागरुकता परेड Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत शुक्रवार को एनसीसी की 1 राज बटालियन एवं 7 राज बटालियन द्वारा कोरोना जागरुकता परेड निकाली गई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस अवसर पर मेहता ने कहा कि जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के पाॅजिटिव एवं सक्रिय मामलों में कमी आने लगी है। इस स्तर को बरकरार रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक रहना होगा। कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण गंभीरता से पालना करके इस खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी ने परेड के माध्यम प्रशासन के जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाया है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। परेड के माध्यम से जागरुकता का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजीत सिंह राजावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना पूरी दुनिया के सामने एक चुनौती है। संकट के इस दौर में जागरुकता ही सबसे बड़ा हथियार है। प्रत्येक व्यक्ति को इसका महत्व समझना होगा।
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने आभार जताया तथा बताया कि अभियान के तहत 28 से 30 नवंबर तक सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करेंगे और आमजन से समझाइश करेंगे। इस दौरान मास्क वितरण भी किया जाएगा।
अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परेड विभिन्न मार्गों से होती हुई, राजकीय डूंगर काॅलेज पहुंची। परेड में 1 राज बटालियन के 54 तथा 7 राज बटालियन के 52 कैडेट शामिल हुए। वहीं घुड़सवार कैडेट्स ने भी हाथों में तख्तियां थाम कोरोना से बचाव का संदेश दिया। डूंगर कालेज परिसर में प्राध्यापकों ने कैडेट्स से संवाद किया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में बताया।
इस दौरान नगर कर्नल पी.पी. एस ग्रेवाल, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, 7 राज बटालियन के कैप्टन राजेन्द्र कुमार, सूबेदार जी. एस. भाई, 1 राज बटालियन के सूबेदार मदन सिंह, अधिष्ठाता प्रो. आर. के. सिंह, वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई आदि मौजूद रहे।


Share This News