Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। हमारी संस्कृति हमारी पहचान उद्ेदश्य को लेकर स्पॉटलाइट की ओर से फैशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन आज हरि भवन पैलेस में किया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि सागर गारमेन्टस के संचालक राजू मूलचंदानी, गजकेसरी के सर्वेश सिंह, पीयूष, होटल हरि भवन पैलेस के दीपांशु टाक, रिद्धि सिद्धि इवेंट के पुनीत राजपुरोहित मौजूद रहे। पत्रकारों को फैशन शो की जानकारी देते हुए संस्थापक आरव खत्री ने बताया कि स्टाइल सेंसेशन सीजन वन मिस्टर एंड मिस के लिए फैशन शो का ऑडिशन 13 अप्रैल को रिद्धि सिद्धि पैलेस रानी बाजार में होने जा रहा है। यह बीकानेर में फैशन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ बीकानेर और राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक शो है। जिसमें पन्द्रह वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के अभ्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे। शो के मुख्य स्पॉन्सर सागर गारमेंट्स,पावर्ड बाई स्पॉन्सर रावजी भुजियावाला है। शो के को पावर्ड बाई स्पॉन्सर महिला मंडल स्कूल और होटल राज महल है। शो के लिए पंजीकरण खुले हैं। रजिस्टर करने के लिए आप स्पॉटलाइट के इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते हैं। शो का फिनाले 30 अप्रैल 2024 को ब्रिज गज केसरी रिसॉर्ट में होगा।