Thar पोस्ट, न्यूज।बीकानेर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा बीकानेर के मीडिया सेंटर का उद्घाटन आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की उपस्थित में किया गया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने इस अवसर पर बताया विकास पुरुष नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भजनलाल सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल में अनेकों योजनाएं शुरू की। राजस्थान का स्वर्णिम विकास रोजगार व कौशल विकास में प्रदेश के युवाओं को रोजगार हेतु प्रतिवर्ष 70 हजार पदों पर भर्तियां, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू हुआ, थर्मल अक्षय ऊर्जा से 31825 मेगावाट का बिजली उत्पादन होगा, कृषि कल्याण में पीएम सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपए किए, गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि, 2 हजार करोड़ की लागत से एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन की शुरुवात, 33 लाख किसानों निशुल्क बीज वितरण, अन्नपूर्णा योजना में आज हर जरूरतमंद व्यक्ति को भरपेट भोजन, पेपर माफिया के खिलाफ एसआईटी का गठन किया है। गोयल ने कहा मोदी सरकार में पिछले 10 साल में किसान, माता बहनों, बालिकाओं, युवाओं, बुजुर्गो हर वर्ग के लिए ऐसी सैंकड़ों योजना लेकर आई जिससे हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति को राहत मिली है।
उद्घाटन में महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, मोहन सुराणा, मिडिया समन्वयक जितेंद्र बाकोनिया, जिला मिडिया संयोजक मनीष सोनी, सह संयोजक दुष्यंत सिंह तंवर, संभाग संयोजक मुकेश आचार्य, सह संयोजक ओम राजपुरहित उपस्थित रहे।